क्यों आती मेरी यादें!
क्यों आती मेरी यादें
क्यों आती मेरी यादें
जब मैं तेरा नही बता
क्यों करती ऐसी बातें
जब मैं तेरा नही बता
ये रातें काली होती
वीरानियाँ हैं मेरी
यूँ मेरे जज्बातों
की तू ना आजमा
क्यों आती मेरी यादें
जब मैं तेरा नही बता
किससे था मैंने कभी
प्यार होगा सोचा न कभी
तू मिटा दे सारी यादें
जो तू मेरा न हुआ
क्यों करती ऐसी बातें
जब मैं तेरा नही बता
यूँ तड़प तड़प कर बीते सारी रात
गुजर जाए दिन पर गुजरे न बात
क्यों तेरा न हो सका मैं
कोई एक वजह तो बता
क्यों आती मेरी यादें
जब मैं तेरा नही बता
इस सर्द में रूह सर्द है
दर्द देने वाला क्यों इतना बेदर्द है
क्यों पास मेरे नही आते
जो दिल मे वो तो बता
क्यों नही मुझसे जताते
कि इश्क़ तुझे भी हुआ
क्यों न मेरा तुम हो जाते
जब मैं भी हूं तुमसा
क्यों आती मेरी यादें
जब मैं तेरा नही बता..!
"तुमसे ज्यादा, तुम्हे याद करता हूँ,
खुदा जाने खुद को, क्यों इतना बर्बाद करता हूँ,,
जख्मो पर भी तेरी यादों का मरहम लगाया है,
चोट भी तू है, पर तुझे सिर्फ महफ़िल में इरशाद करता हूँ।"
#MJ
#प्रतियोगिता
मनोज कुमार "MJ"
Aliya khan
02-Aug-2021 09:54 AM
Pata nhi kiya ati h pr ati h yad
Reply
Bharat Singh rawat
29-Jul-2021 04:57 PM
शानदार
Reply
मनोज कुमार "MJ"
30-Jul-2021 12:55 PM
Thank you
Reply
Ravi Goyal
29-Jul-2021 04:52 PM
Waah bahut khoob 👌👌
Reply
मनोज कुमार "MJ"
30-Jul-2021 12:54 PM
Shukriya
Reply